Lonavala Vlog 1

Lonavala Vlog 1

31 Jan 2021

SaudaGhar के इस vlog में हमने पुणे से लोनावला तक का सफर कवर किया है। जिसमें पुणे-मुंबई expressway के स्टार्ट पॉइंट को दिखते हुए, आगे बढकर फिर Gahunje लोकेशन में पहुँच कर एक्सप्रेसवे के आसपास के लोकेशन का ड्रोन व्यू दिखाया है। पुणे MCA Cricket Stadium का बेहतरीन नज़ारा भी कवर क्या गया है। जहां March 2021 में India Vs England का तीनो ODI मैच खेला जायेगा। फिर आगे बढ़ते हुए हमने तलेगांव का टोल नाका भी कवर किया है। उसके बाद पुणे-मुंबई expressway से जुडी तमाम जरुरी जानकारियों को भी गहराई से कवर किया है। अभी Mumbai-Pune Expressway पर लोनावला तक के सफर के लिए खालापुर तक का टोल भरना होता है जोकि 203 रुपये है। यदि एक टोल exit point लोनावला में भी बना दिया जाय तो पुणे से लोनावला तक के टोल को काफी हद तक कम किया जा सकता है। SaudaGhar के इस vlog में हमने 'The Missing Link' प्रोजेक्ट को भी अच्छे से दिखाया है।

Similar Videos