Kharadi-Keshav Bridge कब और कहां बनेगा यह संशय हर किसी के मन में बना हुआ है। तो आज सौदाघर की टीम ग्राउंड रिपोर्ट करने पहुंच रही है Kharadi और Keshav Nagar के नदी के किनारे, जिससे हम जान सकें आखिर जमीनी हकीकत क्या है। काफी लंबे समय से लोगों के दिमाग में यह बना हुआ है कि ब्रिज कब बनेगा? इसकी सच्चाई को जानेंगे और साथ ही साथ River की क्या है हालत यह भी जानेंगे। Mula-Mutha नदी केशव नगर और खराड़ी को अलग करती है, नदी कितनी साफ हुई है यह भी देखेंगे।