पुणे में पानी की समस्या नहीं रह जाएगी ? जी हां..! ऐसा कहना है- अजीत पवार जी का, जो कि Bhama Askhed Dam के उद्घाटन के दौरान बताये कि आने वाले समय में मुलशी डैम पर बने पावर जेनरेशन प्लांट को बंद करके मूला-मुथा नदी में पानी के बहाव को स्थिर रखा जाएगा। जिससे कि मूला-मुथा नदी की गंदगी भी साफ रहे और जगह-जगह पर वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट लगाकर। उन जगहों पर पानी की सप्लाई की जा सके जहां पर पानी ना के बराबर है। जिससे आने वाले समय में पूरे पुणे में पानी की समस्या दूर हो सकती है। जैसा आप सभी को पता है पुणे के पूर्वी हिस्से के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना है 'भामा आसखेड़ डैम से पाइपलाइन' जो की बनक्रर तैयार हो चुकी है। यह परियोजना पुणे के 58 स्क्वायर किलोमीटर भाग को लाभान्वित करेगी। जिसमें मुख्य एरिया रहेंगे Viman Nagar, Kharadi, Dhanori, Lohegaon, Wagholi और भी अन्य हिस्से पुणे के पूर्वी भाग के।