SaudaGhar ने आपको पहले बताया था कि Housing Society की Complaints के समाधान के लिए एक Portal सहकार संवाद Launch होने जा रहा है जिसमें उन मुद्दों की सुनवाई की जाएगी जो लंबे समय से Housing Society Committee में अटके हुए हैं या जिनका संतोषजनक समाधान नहीं ढूंढा गया है। अब इसी मामले में एक ओर Update आया है।
State Co-Operation Department ने Deputy Registrars को Housing Society की Sahakar Samvad पर दर्ज हुई Online Complaints को Register होने के 2 महीने के भीतर ही सुलझाने का Order दिया है।
इन Complaints को Solve करने के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है, जिसमें State Co-Operation Department और State Housing Federation के Members भी शामिल रहेंगे।
दरअसल, पिछले साल October में Lunch हुई Sahakar Samvad Portal पर 1,700 Complaints दर्ज की गई हैं जिनमें से 1,104 की सुनवाई करके उनका समाधान ढूंढा गया है। लेकिन बाकी अभी भी Pending हैं। ऐसे में Timely Complaint Resolution के लिए ये Order दिया गया है।
बता दें, Transparency को ध्यान में रखते हुए, Complainants को Option दिया गया है कि वे अपनी Complaint का Status Portal पर Track भी कर सकते हैं।