Pune जैसी Metro Cities में Developers नए-नए Development लेकर आ रहे हैं और Buyers भी खूब Invest कर रहे हैं। लेकिन इसी के साथ Buyers धोखाधड़ी और ठगी के मामलों में भी खूब फंस रहे हैं।
हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें Court के Order पर Pimpri Chinchwad Police ने Tulip Properties (Partnership Firm) के 3 Partners पर TULIP SWAPNALOK Society के 282 Flat Owners को धोखा देने का आरोप दर्ज कर लिया है।
इन तीनों Partners पर Indian Penal Code के तहत 406, 420, 467, 468 और 471 धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
MahaRERA के DATA के मुताबिक, Moshi, Pimpri Chinchwad में मौजूद 3.28 Acres में बनी TULIP SWAPNALOK Society का Possession 2020 के आसपास दिया गया था। ऐसे में इस Society के लोगों ने Complaint दर्ज की है कि Manual Book में Mentioned कई Amenities Provide करवाने में Tulip Properties Builder नाकामयाब हुआ हैं।
इसके अलावा Builder पर ये भी आरोप लगा है कि उन्होंने Parking Tax Receipt भी Issue कर दी जबकि Flat Owners को Parking Space नहीं दिया गया।
साथ ही Builder पर अन्य आरोप भी लगे हैं जैसे Development Charges का हिसाब न देना, Society For ना करना और Society Formation से पहले Common Light Bills और Water Bills का भुगतान न करना।
हालांकि Complaint करने से पहले Flat Owners ने बिल्डर के साथ बातचीत करने की कोशिश की लेकिन सहमति ना बनने पर उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।