Full News

blog details

Samvidhan Chowk के गड्ढे बने Commuters के लिए जानलेवा, कब जागेगी PMC!

05 Feb 2024

PMC ने  Wanowrie में Samvidhan Chowk के आसपास Stormwater के लिए Drains को Install करवाया था। इस दौरान इस Area में कई बड़े गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिसे अब तक ठीक नहीं किया गया है। 

 

रात के समय रोशनी कम होने और चौक की ओर जाने वाली Vitthalrao Shivarkar Road पर Proper Barricading और Reflective Indicators ना होने से यहां से जाने वाले Commuters को जान का जोखिम रहता है। इसके बारे में  Commuters कई बार Complaint भी कर चुके हैं।

 

Commuters गड्ढों को समतल करने, गड्ढों के आसपास के Area में सफाई करने और Construction Waste को हटाने की मांग कर रहे हैं। 

 

लेकिन इस पर अब तक Drainage Department और PMC द्वारा कोई Action नहीं लिया गया है।

 

Similar News