PMC यानी Pune Municipal Corporation Old Mumbai-Pune Highway के Widening Project पर काम कर रही है। अब इस Project में Bus Rapid Transit (BRT) Route के Implementation पर भी विचार किया जा रहा है।
दरअसल, Public Transportation Efficiency को बढ़ाने के लिए Old Mumbai-Pune Highway के Central Section में BRT Route बनाने की Planning की जा ही है। फिलहाल Ongoing Road Widening Project में Road के दोनों Sides पर Pune Mahanagar Parivahan Mahamandal Limited (PMPML) की बसों के लिए अलग-अलग लेन Designated हैं, जिससे Passengers को Buses Board करने में कोई समस्या ना हो।
आपको बता दें, इस Project के अंतर्गत Khadki, Pune के Old Mumbai-Pune Highway पर Army Premises में 2.1 KM का Sant Tukaram Maharaj Bridge (Harris Bridge) भी है जिसे Wide किया जाना है। लेकिन Land Acquisition Challenges के चलते इस Road Widening Project को आठ साल की देरी का सामना करना पड़ा। हालांकि अब PMC, Pune District Administration और Army के Successful Discussions के बाद Land को PMC को Transfer कर दिया गया है।
42 Meters तक Road Widening Project पिछले साल Army द्वारा जगह खाली करने के बाद शुरू हुआ था। फिलहाल यहां का 30% काम पूरा हो चुका है और इसे दिसंबर 2024 में Complete किया जाना है।