Full News

blog details

Long Weekend से Pune-Satara Highway पर लगा लंबा!

27 Jan 2024

Pune-Satara Highway पर Long Weekend होने से लंबा जाम लग रहा है। यदि Long Weekend के चलते आप भी घूमने की Planning कर रहे हैं तो इस Route पर जाम को ध्यान में रखकर ही अपना Weekend Plan करें। दरअसल, Goa और Konkan Range हमेशा से ही लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। ऐसे में Long Weekend होते ही लोग इन जगहों पर जाना पसंद करते हैं। 

 

इसी के चलते अब Pune-Satara Highway पर भी Traffic Congestion देखा जा रहा है। वहीं बहुत से लोग Long Weekend होने से Friday Morning ही Travel के लिए निकल गए हैं और इस Highway पर Travelers बढ़ने से Vehicles की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

 

यहां तक की Pune-Satara Highway पर Khed-Shivapur Toll Booth पर Traffic Congestion सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। यहां लगभग 3KM तक लंबे जाम के साथ ही Vehicles को  Kondhanpur Phata से Khed-Shivapur Toll Gate को Cross करने में 15 से 20 मिनट लग रहे हैं।

 

Authorities ने भी Advise किया है कि Commuters Holiday Period में  Traffic Congestion को देखते हुए अपनी Journeys Plan करें।

 

Similar News