Union Minister Nitin Gadkari ने National Highway 965 पर Dive Ghat से Hadapsar तक 13.25km Road Expansion करने के लिए लगभग 793 Crore Rs. Approve कर दिए हैं।
Dive Ghat से Hadapsar तक का हिस्सा National Highway के Mohol-Alandi Section के अंतर्गत आता है, जो फिलहाल 2 Lane का है, जिसे 4 Lane Highway में Convert किया जा रहा है। इस Road Widening Work को Hybrid Annuity Model पर बनाया जा रहा है जिसमें National Highways Authority of India (NHAI) Total Project Expenditure का 40% Pay करेगी और ये Payment Ten Equal Instalments में Project के Completion के Base पर Pay किया जाएगा। वहीं Remaining 60% Amount Road Developer Pay करेगा।
तीर्थयात्रा पर निकले भक्त वारकरी ने इस संबंध में कहा कि अगले साल की Ashadhi Ekadashi से पहले यदि ये Project Complete होता है तो बेहतर है।
इस Expanded Road को बनाने का उद्देश्य Hadapsar और Dive Ghat में Traffic Issues को कम करना है, जिससे आषाढ़ी वारी तीर्थयात्रा के दौरान वारकरियों को आवाजाही में सुविधा हो सके। हाल ही में हुए Warkaris Accidents, Road Safety को Improved करने की एक पहल है।