Ministry of Housing and Urban Affairs के आंकड़ों के मुताबिक, The Real Estate Regulatory Authority (RERA) ने November 2023 तक देशभर के 1,16,300 Homebuyers के Cases Resolve कर दिए हैं। कुल Resolve किए गए मामलों में से लगभग 69% मामले Uttar Pradesh, Haryana और Maharashtra से हैं। इन 69% Cases में 44,602 Complaints यानी 38% Cases Uttar Pradesh के, 20,604 Complaints यानी 18% Cases Haryana और 15,423 Complaints यानी 13% Cases Maharashtra के हैं।
वहीं अन्य States और UTs में RERA Authorities ने इसी Period में 37,397 Consumer Complaints को Resolve किया है।
अन्य आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 28 नवंबर, 2023 तक, लगभग 1,16,117 Projects और 82,755 Real Estate Brokers ने RERA में Registered हुए हैं। ये आंकड़ा पिछले 2 सालों के मुकाबले
63% और 47% से अधिक है। जबकि 2021 में इसी समय का Data देखें तो 71,307 Projects और 56,177 Real Estate Brokers ने RERA के Registration करवाया था। वहीं
बता दें, Maharashtra Projects Ragistration के मामले में इस साल 36% के साथ सबसे आगे है।